Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 23:18
मुंबई : कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) के अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने आज कहा कि नवंबर में 11.24 प्रतिशत की उंचाई तक पहुंच जाने के बाद उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति में कमी आयेगी क्योंकि आगामी महीनों में खाद्य कीमतों में कमी आने की संभावना है।
गुलाटी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘सब्जियों की कीमतें निश्चित तौर पर कम होंगी..यदि सरकार स्टाक जारी करती है तो गेहूं एवं चावल (की कीमतें) भी नीचे आ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें नरम हो रही हैं। लिहाजा इस बात के अच्छे आसार हैं कि मुद्रास्फीति कम हो सकती बशर्ते हम व्यवस्था में अधिक नकदी नहीं डाले। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 23:18