Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 20:56
न्यूयार्क : फोर्ब्स पत्रिका की प्रकाशक कंपनी फोर्ब्स मीडिया बिकने को तैयार है और उसे उम्मीद है कि इससे उसे 40 करोड़ डॉलर प्राप्त होंगे।
फोर्ब्स पत्रिका उसकी सालाना अरबपतियों की सूची के प्रकाश के लिये जानी जाती है।
फोर्ब्स मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल पेरलिस ने ई.मेल के जरिये कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी को फोर्ब्स मीडिया को खरीदने के लिये सामान्य से कुछ ज्यादा रुचि प्रस्ताव मिले हैं।
पेरलिस ने कहा ‘‘इन प्रस्तावों की गंभीरता को देखकर हम निर्णय के बिंदु पर पहुंचे हैं। हम अब फोर्ब्स मीडिया को बेचने की प्रक्रिया के बारे में स्थिति का परीक्षण करने जा रहे हैं।’’ फोर्ब्स परिवार द्वारा शुरू की गई 96 साल पुरानी इस व्यावसायिक पत्रिका को चलाने वाली कंपनी ने बिक्री के लिये डोयचे बैंक की सेवायें ली हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बिक्री से कंपनी को 40 करोड़ डॉलर प्राप्त हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 20:56