Last Updated: Monday, February 3, 2014, 19:22
नई दिल्ली : फोर्ड ने आज भारत में वैश्विक फोर्ड फिगो कान्सेप्ट पेश किया जिससे उसे कांपैक्ट कार पोर्टफोलियो में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष नाइजेल हैरिस ने बताया, ‘‘ फिगो और ईकोस्पोर्ट को जबरदस्त सफलता मिलने के बाद हमें और एक जबरदस्त कार लाने की जरूरत महसूस हुई जिसकी वजह से हम फिगो कान्सेप्ट लेकर आए हैं।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे बाजार में बिक्री के लिए कब पेश किया जाएगा। हैरिस ने कहा कि यह उत्पादन होने के करीब है और वह दिन दूर नहीं जब इसे बाजार में पेश कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 19:22