Last Updated: Friday, February 21, 2014, 14:08
नई दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क की कटौती के बाद आज अपनी विभिन्न माडल की कारों में 1.07 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘फोर्ड इंडिया ने हाल में उत्पाद शुल्क में कटौती का फायदा ग्राहकों को दे दिया है और तुरंत प्रभाव से अपने उत्पादों की कीमत घटाई है।’ यह कटौती फोर्ड फिगो से लेकर फोर्ड क्लासिक, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, फोर्ड फियेस्टा और फोर्ड एंडेवर की कीमत में कटौती की गई है।
कंपनी ने कहा कि फोर्ड फिगो की कीमत 23,399 रुपए जबकि फोर्ड क्लासिक की 24,056 रुपए घटाई गई है। कंपनी की एसयूवी फोर्ड ईकोस्पोर्ट की कीमत 25,947 रुपए घटा दी गई है जबकि फोर्ड फिएस्टा 32,961 रुपए और फोर्ड एंडेवर 1,06,753 रुपए सस्ती हुई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 14:08