फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट की बुकिंग फिर शुरू की

फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट की बुकिंग फिर शुरू की

नई दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने अपने एसयूवी इकोस्पोर्ट के सभी संस्करणों के लिए बुकिंग फिर शुरू कर दी है। कंपनी ने भारी मांग को देखते हुए इसकी बुकिंग रोक दी थी।

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक विनय पिपारसनिया ने एक बयान में कहा, `50000 इकोस्पोर्ट्स की आपूर्ति की गई है और इसके लिए इंतजार समय (वेटिंग पीरियड) में काफी कमी हुई है। अब इसके लिए आगे बुकिंग की जा सकती है।`

फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट 26 जून 2013 को पेश की थी और 17 दिन में ही उसे 30000 बुकिंग मिलीं। इसकी कीमत 6.14 लाख रुपये से 9.48 लाख रुपये के बीच है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 21:52

comments powered by Disqus