Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 19:45
नई दिल्ली : कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने छोटे शहरों में करीब 200 उपभोक्ता टच प्वाइंट खोलने की योजना बनाई है। कंपनी इन शहरों में बिक्री बढ़ने की संभावनाएं देख रही है। फोर्ड इंडिया ने आज देशभर में करीब 45 नए बिक्री व सेवा केंद्र खोले और उसकी योजना इस दशक के मध्य तक इन केंद्रों की संख्या मौजूदा 304 से 500 पर ले जाने की है।
फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री व सेवा) विनय पिपरसानिया ने बताया, हमारा लक्ष्य इस दशक के मध्य तक टच प्वाइंट की संख्या 500 पर पहुंचाने का है। इनमें से करीब 40 प्रतिशत केंद्र टियर-2 व टियर-4 शहरों में होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 19:45