Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 11:12
मुंबई : देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स) 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.4592 अरब डॉलर बढ़कर 283.5723 अरब डॉलर हो गया। रुपये मूल्य में यह राशि 17,848.2 अरब रुपये के बराबर है।
यह जानकारी शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 1.4651 अरब डॉलर बढ़कर 255.9040 अरब डॉलर हो गया, जो 16,138.4 अरब रुपये के बराबर है।
आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाली उतार-चढ़ावों का सीधा असर होता है। इस दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी परिवर्तन के 21.2273 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,303.6 अरब रुपये के बराबर है।
विशेष निकासी अधिकार का मूल्य इस अवधि में हालांकि 39 लाख डॉलर घटकर 4.4116 अरब डॉलर रह गया, जो 278.2 अरब रुपये के बराबर है। आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के भंडार का मूल्य 20 लाख डॉलर घटकर 2.0294 अरब डॉलर हो गया, जो 128 अरब रुपये के बराबर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 11:12