Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 16:58
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 277.73 अरब डॉलर हो गया। विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि से भंडार बढ़ा है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.12 अरब डॉलर घटकर 276.26 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण भाग, विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) समीक्षाधीन सप्ताह में 1.4 अरब डॉलर बढ़कर 249.33 अरब डालर हो गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में कहा गया है कि पांच सप्ताह तक अपरिवर्तित रहने के बाद स्वर्ण भंडार 4.13 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.76 अरब डॉलर हो गया।
आंकड़ों में कहा गया है कि विशेष निकासी अधिकार 1.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.439 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में भारत का आरक्षित भंडार 72 लाख डालर बढ़कर 2.197 अरब डॉलर हो गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 16:58