विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 283.6 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 283.6 अरब डॉलर

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.459 अरब डॉलर बढ़कर 283.57 अरब डॉलर हो गया। मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह बढोतरी दर्ज की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 81.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 282.113 अरब डॉलर हो गया था।

आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.465 अरब डॉलर बढ़कर 255.90 अरब डॉलर हो गईं। देश का स्वर्ण भंडार आलोच्य सप्ताह में 21.227 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 19:50

comments powered by Disqus