एफआईआई ने 19,772 करोड़ का निवेश किया

एफआईआई ने 19,772 करोड़ का निवेश किया

नई दिल्ली : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मई में भारतीय बांड बाजार में 19,722 करोड़ रुपये (3.35 अरब डालर) का निवेश किया। यह ढाई साल में सर्वाधिक मासिक प्रवाह है। इससे पहले, अप्रैल में एफआईआई ने शुद्ध रूप से बिकवाली की थी और उन्होंने 9,200 करोड़ रुपये निकाले थे।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार एफआईआई ने इस उम्मीद में भारतीय ऋण बाजार में निवेश किया कि नई सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा मुद्रा की मजबूती के लिये कदम उठाएगी।

पूंजी बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने मई में सकल रूप से 40,478 करोड़ रुपये मूल्य की ऋण प्रतिभूतियों की खरीद की जबकि 20,706 करोड़ रुपये मूल्य के बांड की बिक्री की। इस प्रकार, शुद्ध प्रवाह 19,772 करोड़ रुपये (3.35 अरब डालर) रहा।

दिसंबर 2011 के बाद एफआईआई की तरफ से मई में सर्वाधिक मासिक शुद्ध प्रवाह हुआ। उस समय विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 21,774 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कुल मिलाकर एफआईआई ने शुद्ध रूप से भारतीय बांड बाजार में इस साल अबतक 47,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 8, 2014, 11:53

comments powered by Disqus