गूगल के खिलाफ नए सिरे से जांच का आदेश

गूगल के खिलाफ नए सिरे से जांच का आदेश

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज गूगल के खिलाफ नए सिरे से जांच का आदेश दिया है। गूगल पर आनलाइन सर्च एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप है।

सीसीआई कथित प्रतिस्पर्धा-रोधी कारोबार व्यवहार के लिए गूगल के खिलाफ पहले से ही जांच कर रहा है। नया आदेश विशाल गुप्ता नाम के एक व्यक्ति द्वारा गूगल के खिलाफ की गई शिकायत पर आया है। गुप्ता ने गूगल इंक, गूगल आयरलैंड और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप लगाया है कि गूगल एडवर्डस खाते अत्यधिक ‘अस्पष्ट और अपारदर्शी’ है।

सीसीआई ने अपने महानिदेशक को कंपनी के कारोबार के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की भूमिका की भी जांच करने का निर्देश दिया है एडवर्डस कार्यक्रम के तहत गूगल विज्ञापनकर्ताओं को ‘परिचित शब्द’ बेचने की अनुमति देती है और उन्हें लघु विज्ञापन के रूप में प्रदर्शित करती है। यह कंपनी के लिए कमाई का बड़ा जरिया है।

आज जारी आदेश में आयोग ने कहा कि गूगल की व्यवस्था से प्रथम दृष्टया आनलाइन सर्च बाजार में उसकी मजबूत स्थिति के दुरपयोग का मामला दिखता है।

‘‘इसलिए, एडवर्डस ग्राहकों के प्रति गूगल की व्यवस्था की जांच किए जाने की जरूरत है।’’ 15 अप्रैल को जारी आदेश की प्रति मंगलवार को जारी की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 22:15

comments powered by Disqus