मुफ्त हवाई टिकट आईएटीए के प्रस्ताव के अनुरुप: एयर इंडिया

मुफ्त हवाई टिकट आईएटीए के प्रस्ताव के अनुरुप: एयर इंडिया

मुंबई : कर्मचारियों को मुफ्त हवाई टिकट देने का बचाव करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने कहा है कि यह दुनिया भर में विमानन कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा के अनुरूप है। एयर इंडिया ने यहां जारी बयान में कहा कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के प्रस्ताव में इसी प्रकार का प्रावधान है।

बयान में कहा गया है कि आईएटीए के प्रस्ताव के तहत दुनिया भर की विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा दे रही हैं। भारत में काम करने वाली यहां तक कि घाटे में चल रही एयरलाइंस समेत सभी विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा दे रही है। एयरलाइन ने कहा कि न केवल एयर इंडिया बल्कि भारतीय रेलवे तथा राज्य सरकार के सड़क परिवहन निगम भी अपने कर्मचारियों को मुफ्त यात्रा सुविधाएं प्रदान करते हैं। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि यह सुविधा कर्मचारियों को शुरू से दी जा रही है।

कंपनी ने यह भी कहा कि अवकाश पर कर्मचारी को मुफ्त यात्रा की सुविधा तभी मिलती है जब संबंधित उड़ान में सीट उपलब्ध हो। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 13:18

comments powered by Disqus