यात्रा पर जा रहे नागरिकों के लिए कतर की मुफ्त फोन सेवा

यात्रा पर जा रहे नागरिकों के लिए कतर की मुफ्त फोन सेवा

दुबई : कतर ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा के दौरान मुफ्त टेलीफोन सेवा की पेशकश की है। फिलहाल यह सुविधा 82 देशों की यात्रा के दौरान मिलेगी। विदेश मामलों के मंत्रालय के सूचना प्रणाली एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा है कि पहल चरण के तहत 82 देशों की यात्रा के दौरान यह सुविधा उपलब्ध होगी। दूसरे चरण में इसमें 16 और देशों को जोड़ा जाएगा। गल्फ टाइम्स की खबर के अनुसार कतर टेल्को ओरेडो के जरिये 82 देशों के साथ यह करार किया गया है। हालांकि, खबर में इन 82 देशों का नाम नहीं बताया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 19:59

comments powered by Disqus