Last Updated: Monday, October 14, 2013, 17:41
नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आर्थिक मोर्चे पर सुधार का अनुमान व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि अक्तूबर के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों में यह सुधार दिखेगा।
उन्होंने यहां सवांददाताओं से कहा, ‘वित्तमंत्री ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (में ऊंची आर्थिक वृद्धि दर आएगी)। इसका मतलब है कि इस महीने से लेकर. इस अवधि के लिए आंकड़े जब उपलब्ध होंगे, आप औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) सहित वृद्धि प्रक्रिया में सुधार देखेंगे।’
आर्थिक वृद्धि कब पटरी पर लौटेगी यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘अक्तूबर के लिए आईआईपी आंकड़े दिसंबर में उपलब्ध होंगे।’ जुलाई में नरम वृद्धि के बाद अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन में सिर्फ 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 17:41