Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 15:20
शिमला : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने फलों के खरीद मूल्य तथा सतत पर्यटन विकास नीति समेत अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने 2013-14 के दौरान बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के तहत संतरा जैसे फलों (साइट्रस) की खरीद के लिये समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है।
अब दूसरी श्रेणी के किन्नू, माल्टा, संतरा के लिए 6.50 रुपये, जबकि इन्ही फलों की तीसरी श्रेणी के लिए 6.00 रुपये प्रति किलोग्राम नया समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा गलगल के लिए 5 रुपये प्रति किलो का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
खरीद केंद्रों की स्थापना, जरूरत के हिसाब से राज्य के विभिन्न भागों में की जाएगी और इस मामले में एचपीएमसी हिमफेड अधिकृत सरकारी एजेंसी होगी। योजना 20 नवंबर, 2013 से 15 फरवरी 2014 तक प्रभावी रहेगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में टिकाउ पर्यटन विकास नीति, 2013 को भी मंजूरी दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 15:20