भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत : इंद्रा नूयी

भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत : इंद्रा नूयी

मुंबई : भारत के विकास की कहानी में भरोसा जताते हुए पेप्सिको की चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक इंद्रा नूयी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, ऐसे में इसके अपनी चमक खोने की कोई वजह नजर नहीं आती।

सीआईआई के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए नूयी ने कहा, ‘‘देश की बुनियाद काफी शानदार है। मुझे इसकी वजह समझ नहीं आती है कि कैसे भारत की कहानी की चमक इतनी तेजी से घटी और निराशा क्यों है।’’

उनसे पूछा गया था कि क्यों कंपनियां व विश्लेषक भारत के विकास की कहानी में भरोसा खो रहे हैं। पेप्सिको ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह भारतीय परिचालन में 2020 तक 33,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। भारत में 1989 में अपने प्रवेश के बाद से कंपनी 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है।

वर्ष 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के सबक के बारे में पूछे जाने पर चेन्नई में जन्मी नूयी ने कहा कि कंपनी ने जो पहला सबक सीखा है वह यह है कि इस बात को स्वीकार करे कि संकट यहां जमा रहेगा। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक सफल वहीं कंपनियां होती हैं जो शांत रहती हैं और संकट की अवधि को कम करने के लिए आक्रामकता दिखाती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 22:23

comments powered by Disqus