Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 19:31
ग्रेटर नोएडा : सार्वजनिक क्षेत्र की गैस वितरण कंपनी गेल इंडिया 2014-15 में करीब 35 लाख टन तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी।
गेल के विपणन निदेशक प्रभात सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय तेल एवं गैस सम्मेलन पेट्रोटेक-2014 में यहां कहा, `हम आगामी कारोबारी वर्ष के लिए आयात की मात्रा में बदलाव नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमें अपने ग्राहकों को बरकरार रखना है। बल्कि अमेरिकी गैस के लिए हमें और ग्राहक चाहिए, जो हमें 2017-18 में मिलने जा रहा है।`
अमेरिका से मिलने वाली गैस के लिए गेल ऊर्वरक और बिजली क्षेत्र के ग्राहकों की प्राथमिकता सूची तेयार कर रही है। गेल 2017-18 में अमेरिका से सालाना 60 लाख टन एलएनजी हासिल करेगी और इसे घरेलू बाजार में बेचेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 19:31