Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 22:49
अहमदाबाद : अदाणी ग्रुप ने आज कहा कि वह अपने संस्थापक गौतम अदाणी के नाम पर बनाए गए फर्जी ट्विटर खाते के खिलाफ कार्रवाई करेगा। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस खाते के जरिए गौतम अदाणी की फोटो का इस्तेमाल करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है।
अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के एसोसिएट महाप्रबंधक राय पाल ने इस बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि किसी ने गौतम अदाणी की फोटो का इस्तेमाल करते हुए यह फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाया है। इस कथित ट्विटर खाते के जरिए केजरीवाल की आलोचना की गई है और उनकी वाराणसी यात्रा के बारे में टिप्पणियां की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 22:49