Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 23:22
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन ने आज कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5 प्रतिशत से अधिक रह सकती है।
रंगराजन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5 प्रतिशत से अधिक रह सकती है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2013-14 के लिये आर्थिक वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत अनुमानित है। इसके लिये दूसरी छमाही में वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रहनी चाहिए लेकिन पहली और दूसरी तिमाही के आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों में कुछ समयोजन हो सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन सामान्य रूप से मेरे हिसाब से 2013-14 की तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत के दायरे में रह सकती है।’ चालू खाते के घाटे (सीएडी) के बारे में रंगराजन ने कहा कि यह चालू वित्त वर्ष में जीडीपी का 2 प्रतिशत (45 अरब डालर) रहेगा जो पिछले वित्त वर्ष में 88 अरब डालर रहा था। पीएमईएसी के चेयरमैन ने बड़े निवेश वाली परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को लेकर निराशा जतायी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 23:22