`2014 में GDP वृद्धि दर 4.5-5% के दायरे में रहेगी`

`2014 में GDP वृद्धि दर 4.5-5% के दायरे में रहेगी`

मुंबई : जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा है कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कोई खास तेजी आने की संभावना नहीं है और राजकोषीय स्थिति सख्त होने व मौद्रिक नीति में सख्ती के चलते वृद्धि दर 4.5 से 5 प्रतिशत के दायरे में रह सकती है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, ‘‘यह साल कंसोलिडेशन का साल रहने की संभावना है। भले ही निवेश में नरमी खत्म होती प्रतीत हो रही है, हम तेजी के लिए कोई कारक नहीं नजर आ रहे हैं।’’ चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में जीडीपी वृद्धि दर क्रमश: 4.4 प्रतिशत व 4.8 प्रतिशत रही। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 21:13

comments powered by Disqus