दूसरी तिमाही में जीडीपी उत्साहजनक: विश्व बैंक प्रमुख

दूसरी तिमाही में जीडीपी उत्साहजनक: विश्व बैंक प्रमुख

दूसरी तिमाही में जीडीपी उत्साहजनक: विश्व बैंक प्रमुखनई दिल्ली : विश्व बैंक के भारत प्रमुख ओन्नो रूहल ने दूसरी तिमाही में 4.8 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर को उत्साहजनक बताते हुए सोमवार को उम्‍मीद जताई कि यह रकम बना रहेगा।

रुहल ने यहां सीआईआई के एक कार्य्रकम के अवसर पर कहा कि अगर हम आंकड़ों को देखें तो यह स्पष्ट दर्शाते हैं कि हम उपर उठ रहे हैं। इसकी ही हम उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरी राय में भारत के लिए महत्वपूर्ण यह पहचानना है कि भारत अपने स्तर पर भी बहुत कुछ कर सकता है और मुझे लगता है कि दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े दर्शाते हैं कि यह वास्तव में संभव है। वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रही जो कि पहली तिमाही में 4.4 प्रतिशत थी। रुहल ने कहा कि दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों से विश्व बैंक प्रोत्साहित निर्यात, कृषि तथा सेवा जैसे क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि निर्यात बढ रहा है, कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहा है और सेवा क्षेत्र भी मजबूत हो रहा है। दूसरी तिमाही में इसने कुछ अच्छे परिणाम दिखाए हैं। विश्व आर्थिक स्थिति पर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी मौद्रिक नीति के कारण कुछ अनिश्चितता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 17:41

comments powered by Disqus