जनरल मोटर्स पर 3.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना

जनरल मोटर्स पर 3.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना

वाशिंगटन: अमेरिकी कार सुरक्षा नियामक ने जनरल मोटर्स पर 3.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर उसकी कारों में दोषपूर्ण इग्निशन की रिपोर्ट देने में सुस्त प्रयासों के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। दोषपूर्ण इग्निशन के चलते हुई दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने कारें वापस मंगाने में विलंब के लिए अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना उस पर लगाया है। वाहन कंपनी इस समस्या को स्वीकारने में एक दशक से भी ज्यादा का समय लगाया।

अमेरिकी परिवहन मंत्री एंटनी फाक्स ने कहा, ‘‘सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और आज की घोषणा से सभी कार विनिर्माताओं को यह संदेश जाएगा कि यदि वे सुरक्षा से जुड़ी खामियों की सूचना देने और खामी दूर करने में विफल रहते हैं तो इसके लिए वे ही जवाबदेह होंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 14:19

comments powered by Disqus