Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 13:27
न्यूयार्क : जनरल मोटर्स ने इग्निशन को लेकर संभावित दिक्कतों के चलते और 8,24,000 कारें वापस मंगाई हैं। इस समस्या के चलते 30 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 12 लोग मारे गए।
पिछले महीने जनरल मोटर्स ने 16 लाख कारें वापस मंगाई थीं और कंपनी पर सवाल खड़े किए गए थे कि जब उसे इसकी जानकारी 2011 में थी तो कंपनी ने इस खामी को दूर करने में इतने साल क्यूं लगाए।
कंपनी ने कहा कि वापस मंगाई जा रही कारों. शेवरले कोबाल्ट और एचएचआर, पोंटियाक सोल्सटिसेज एवं जी5 और सैटर्न स्काई. के समूह में इग्निशन से जुड़ी दुर्घटनाओं के कोई मामले सामने नहीं आए हैं। ये कारें 2008 से 2010 में बनी हैं। कंपनी ने कहा कि 2005-2007 के माडलों में त्रुटिपूर्ण करीब 90,000 इग्निशन को बदल दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 13:27