Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 22:20
डेट्रायट : जनरल मोटर्स ने पिछले साल दुनियाभर में 97.1 लाख कारें बेची हैं और बिक्री के मामले में उसने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी फॉक्सवैगन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, वह बिक्री में दुनिया की प्रमुख कार कंपनी टोयोटा से पीछे रही है।
जनरल मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि यूरोप में कड़ी परिस्थितियों व लातिनी अमेरिकी व एशिया के कुछ हिस्सों में सुस्ती के बावजूद वैश्विक बिक्री में 4 फीसद वृद्धि हासिल करने में सफल रही है। जनरल मोटर्स की अमेरिका में बिक्री 7 प्रतिशत व चीन में 11 प्रतिशत बढ़ी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 22:20