अंतरिक्ष से इंटरनेट कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त!

अंतरिक्ष से इंटरनेट कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त!

अंतरिक्ष से इंटरनेट कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त!ज़ी मीडिया ब्यूरो

न्यूयॉर्क : आनेवाले दिनों में हो सकता है कि तकनीक इस कदर उन्नत हो जाए कि लोगों को इंटरनेट के इस्तेमाल की सुविधा सीधा अंतरिक्ष से मिल सकता है। वाई फाई की इस सुविधा के तहत इंटरनेट आप सीधा स्पेस से हासिल कर पाएंगे और वह भी बिना कोई पैसा दिए यानी बिल्कुल मुफ्त।

अमेरिका की एक कंपनी दुनियाभर के लोगों को मुफ्त इंटरनेट देने के लिए अंतरिक्ष में आउटरनेट के निर्माण की योजना बना रही है। आउटरनेट सेटेलाइट्स के जरिये प्रसारित किया जाने वाला ग्लोबल नेटवर्क होगा।

न्यूयॉर्क में स्थित गैर लाभ प्राप्त संस्था मीडिया डेवलेपमेंट इनवेस्टमेंट फंड (एमडीआइएफ) के मुताबिक यह योजना दुनियाभर के सभी लोगों को बिना किसी रोकटोक और सेंसरशिप से मुफ्त इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की है।

इस तकनीक के जरिए धरती पर मौजूद हजारों संचालन केंद्रों से सेटेलाइट्स के जरिए डाटा भेजा जा सकेगा, जिनका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग अपने फोन या कंप्यूटर के जरिये कर सकेंगे। संस्था का कहना है कि दुनियाभर के 40 फीसदी लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। संस्था की कोशिश है कि इंटरनेट की सुविधा इस तकनीक के जरिए दुनिया के हर आदमी के पास मौजूद हो और वह भी वाई फाई जैसा इंटरनेट जो आपके मुताबिक रफ्तार से चलेगा ।

यह एकतरफा यानी वन वे नेटवर्क होगा। इसके तहत जानकारियां सेटेलाइट्स तक भेजी जाएंगी और फिर वही जानकारियां दुनियाभर के लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। इस तरह के नेटवर्क का निर्माण करना कम खर्चीला नहीं होगा। सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित करने की शुरुआत अगले साल की जा सकती है।

First Published: Thursday, February 27, 2014, 14:50

comments powered by Disqus