घाना दवा नियामक ने भारतीय कंपनी को डाला काली सूची में

घाना दवा नियामक ने भारतीय कंपनी को डाला काली सूची में

जोहानिसबर्ग : नकली दवाओं की आपूर्ति के लिए जांच के घेरे में आई भारतीय दवा कंपनी ब्लिस जीवीएस फार्मा पर घाना के स्वास्थ्य नियामक ने अपने यहां दवाओं के आयात और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। घाना के स्वास्थ्य नियामक ने पाया कि महाराष्ट्र की कंपनी स्थानीय कंपनी टोबिनो फार्मास्युटिकल्स के साथ घाना में नकली और गैर पंजीकृत मलेरिया की दवा बेच रही है।

घाना के एफडीए के प्रमुख कार्यकारी स्टीफन के ओपुनी ने एक बयान में कहा, एफडीए ने तुरंत प्रभाव से ब्लिस जीवीएस फार्मा लिमिटेड द्वारा विनिर्मित सभी दवाओं के आयात और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 6, 2013, 18:28

comments powered by Disqus