दूसरे देशों की नागरिकता लेने में भारत, चीन आगे

दूसरे देशों की नागरिकता लेने में भारत, चीन आगे

नई दिल्ली : विश्व में दूसरे देशों की नागरिकता लेने वाले धनी लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसमें एशिया के दो दिग्गज देश चीन और भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वेल्थ-एक्स रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

चीन और भारत दो ऐसे देश हैं जहां की एक बड़ी आबादी विदेशों में बसी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और भारत के कुल 26,925 अति धनवान लोगों की आबादी विदेशों में बसी है। वेल्थ-एक्स के अनुसार, ‘एशिया के इन दो देशों से आने वाले वर्षों’ में ऐसे धनवान लोगों की संख्या में तेज वृद्धि होगी जो दूसरे देश की नागरिकता वाले हों।

कुछ विख्यात भारतीय अरबपतियों के पास दो देशों की नागरिकता है जिसमें लक्ष्मी निवास मित्तल ब्रिटेन में स्थित हैं, जबकि पलोनजी मिस्त्री के पास आयरलैंड की नागरिकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:55

comments powered by Disqus