वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2014 में तेजी : विश्व बैंक

वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2014 में तेजी : विश्व बैंक

वाशिंगटन : विश्व बैंक के ताजा अनुमान के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर 2014 में 3.2 फीसदी रहेगी, जो 2013 में 2.4 फीसदी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विश्व बैंक ने छमाही वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में हालांकि कहा कि विकास की संभावना के सामने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा राहत में कटौती की योजना का खतरा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि समृद्ध देशों में आ रही तेजी और चीन में लगातार दर्ज किए जा रहे विकास से विकासशील देशों के भी विकास करने की संभावना बढ़ी है। बैंक ने चेतावनी देते हुए हालांकि कहा कि वैश्विक विकास दर में वृद्धि और फेड द्वारा राहत कटौती के कारण पूंजी प्रवाह में आने वाली कमी से विकास की संभावना प्रभावित हो सकती है।

बैंक के मुताबिक विकासशील देशों की वृद्धि दर 5.3 फीसदी रहेगी, जो 2013 में 4.8 फीसदी थी। समृद्ध देशों की विकास दर 2013 की 1.3 फीसदी से बढ़कर इस साल 2.2 फीसदी रहेगी। समृद्ध देशों में अमेरिका की विकास दर लगातार 10 तिमाही से विकास करने के बाद 2.8 फीसदी रहने की संभावना है। जबकि यूरो क्षेत्र के दो साल से घटती विकास दर के बाद इस साल 1.1 फीसदी की दर से विकास करने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 18:59

comments powered by Disqus