Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 20:04
नई दिल्ली : दुनिया की प्रमुख खुदरा कंपनी वॉल-मार्ट ने भारत में एक नई कंपनी पंजीकृत कराई है। वॉल-मार्ट एक नए भागीदार के साथ देश के आकर्षक बहुब्रांड खुदरा बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी खुदरा कंपनी व भारती इंटरप्राइजेज ने पिछले साल अक्तूबर में अपनी राह अलग करने का फैसला किया था। इससे दोनों कंपनियों की छह साल पुरानी भागीदारी टूट गई।
कंपनी मामलों के मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार अमेरिकी रिटेलर ने नई कंपनी ‘वॉल-मार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से पंजीकरण कराया है। नई इकाई का पंजीकरण 15 जनवरी, 2014 को किया गया। भारती समूह से अलग होने के बाद वॉल-मार्ट ने कहा था कि वह भारत की बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति की व्यवहार्यता का अध्ययन कर रही है। उसी के बाद वह इस क्षेत्र में उतरने के बारे में फैसला करेगी।
वॉल-मार्ट और भारती इंटरप्राइजेज ने पिछले साल स्वतंत्र रूप से बिजनेस फार्मेट के स्वामित्व व परिचालन का फैसला किया था। उसके बाद से वॉल-मार्ट भारत में भागीदार की तलाश में है। दिसंबर, 2013 में वॉल-मार्ट को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से उसके थोक स्टोर व्यवसाय वाले भारतीय संयुक्त उद्यम में भारती इंटरप्राइजेज की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 20:04