Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 17:09
नई दिल्ली : वैश्विक वीडियो गेम बाजार इस साल 17 प्रतिशत बढ़कर 93 अरब डालर होने का अनुमान है। शोध फर्म गार्टनर ने आज कहा कि गेमिंग कोंसोल तथा साफ्टवेयर, ऑनलाइन, मोबाइल व पीसी गेम की ब्रिकी बढने के कारण दुनिया भर में वीडियो गेम बाजार 2013 में बढ़कर 93 अरब डालर हो जाएगा। यह 2012 में 79 अरब डालर रहा था।
इसके अनुसार मोबाइल गेम तथा वीडियो गेम कोंसोल व साफ्टवेयर ब्रिकी 2015 तक इस बाजार के बढ़कर 111 अरब डालर होने का अनुमान है। अनुसंधान फर्म का कहना है कि मोबाइल गेम इस (गेमिंग) बाजार में सबसे तेजी से बढ़ता खंड है। इसका कारोबार 2013 से 2015 के बीच 13.2 अरब डालर से बढ़कर 22 अरब डालर होने का अनुमान है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 17:09