Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 14:28
पणजी : गोवा सरकार ने राज्य में निरंतर परिचालन करने वाली एयरलाइंस के लिए विमान ईंधन (एटीएफ) पर मूल्यवर्धित कर (वैट) रिफंड करने का आज प्रस्ताव किया। यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा विधानसभा में पेश बजट का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि रिफंड पेशकश नागर विमानन नीति का हिस्सा है जिसके तहत गोवा को एक विमानन हब बनाने और विमानन कंपनियों को गोवा के लिए और उड़ानें शुरू करने हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि राज्य में पर्यटकों का आगमन बढ़ाने में मदद मिले।
पार्रिकर ने कहा कि सरकार उन विमानन कंपनियों को एटीएफ पर 12 प्रतिशत वैट रिफंड करने को तैयार है जिन्होंने कम से कम चार विमानों को डबोलिम (गोवा एयरपोर्ट) पर पार्क कर रखा है और वहां से भोर में उड़ानों का परिचालन करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 14:28