Last Updated: Saturday, April 26, 2014, 19:22
नई दिल्ली : गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आज कहा कि वह गुडगांव में एक नई आवासीय परियोजना विकसित करने में 150 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
गोदरेज समूह की रीयल्टी कंपनी ने इसके लिए ओसिस बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। इस कंपनी के पास जमीन का स्वामित्व है। इस परियोजना के तहत कंपनी 4.5 एकड़ के क्षेत्रफल में 306 अपार्टमेंट विकसित करेगी। इसमें से बिक्री योग्य क्षेत्र 5 लाख वर्ग फुट का होगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिरोजशा गोदरेज ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘गुडगांव में यह हमारी तीसरी परियोजना है। पहली दो परियोजनाएं अच्छीं रहीं। यह उच्च गुणवत्ता वाली परियोजना होगी।’ उन्होंने बताया कि यह परियोजना भी अच्छी रहेगी, हालांकि, इसे बाजार की कठिन स्थितियों के बीच पेश किया जा रहा है।
गोदरेज ने बताया कि इस परियोजना में कुल 150 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी ने ओएसिस बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के साथ मुनाफा भागीदारी का समझौता किया है। उन्होंने बताया कि परियोजना के कुल मुनाफे में हमारी 38 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। परियोजना के फ्लैट की कीमत 85 लाख से शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 19:22