Last Updated: Friday, February 14, 2014, 13:15
नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रूख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,315 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
एमसीएक्स में सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये अथवा 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,315 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी जिसमें 402 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 98 रुपये अथवा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,867 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 23 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में तेजी विदेशी बाजारों में मजबूती के रख के अनुरूप थी।
इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,307.16 डालर प्रति औंस हो गई जो 8 नवंबर के बाद की सर्वाधिक कीमत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 13:15