Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 14:37
नई दिल्ली : देश में सोने का आयात नवंबर में भारी गिरावट के साथ 5,619 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे सरकार की सोने के आयात पर अंकुश की नीति की सफलता का संकेत मिलता है। पिछले साल नवंबर में सोने का आयात 25,272 करोड़ रुपये का रहा था।
यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंदर अग्रवाल को दी है। हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि इन आंकड़ों में इलेक्ट्रानिक डेटा इंटरचेंज (ईडीआई) की सूचना ही शामिल है। इनमें मैनुअल आंकड़े शामिल नहीं हैं।
सरकार ने सोने के आयात पर शुल्क की दर जनवरी, 2012 के 2 प्रतिशत से बढ़ाकर इस साल अगस्त में 10 फीसदी कर दी। इसके अलावा सोने के आयात पर अंकुश के लिए कई अन्य कदम उठाए गए हैं। भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है। 2012-13 में देश का सोने का आयात 830 टन रहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 14:37