Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 14:39
मुंबई : सरकारी पाबंदियों के बाद कच्चे माल की उपलब्धता घटने से चालू वित्त वर्ष में स्वर्ण आभूषण निर्यात करीब 50 प्रतिशत तक घट सकता है। यह बात गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी ने कही है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के मुताबिक, वर्ष 2012.13 में स्वर्ण आभूषण निर्यात 1,293 करोड़ रुपये का रहा था।
चोकसी ने कहा, ‘बाजार में कम स्टाक उपलब्ध है और घरेलू बाजार में प्रीमियम 8 से 10 प्रतिशत तक ऊंचा है। इससे तस्करी को बढ़ावा मिलेगा। निर्यात के लिए बहुत ही कम सोना उपलब्ध है।’ यूबीएम इंडिया और फिक्की द्वारा आयोजित मुंबई जूलरी एंड जेम्स फेयर 2013 के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में चोकसी ने कहा, ‘पिछले सात महीने से निर्यात 55 प्रतिशत तक घटा है। हमें चालू वित्त वर्ष में कुल स्वर्ण आभूषण निर्यात में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आने का अनुमान है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 14:39