वैश्विक संकेतों के बीच सोना टूटा, चांदी स्थिर

वैश्विक संकेतों के बीच सोना टूटा, चांदी स्थिर

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 30 रुपए की गिरावट के साथ 30170 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी के भाव पूर्वस्तर 44500 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत की गिरावट केक साथ 1231.85 डालर प्रति औंस रहे जो 10 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 30 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 30170 रुपए और 29970 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25100 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 44500 रुपए किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 120 रुपए की गिरावट के साथ 44250 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 86000-87000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:16

comments powered by Disqus