6 दिसंबर को GoM चीनी मिलों के लिए राहत पैकेज पर करेगा विचार

6 दिसंबर को GoM चीनी मिलों के लिए राहत पैकेज पर करेगा विचार

नई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार की अगुवाई वाली मंत्रियों का अनौपचारिक समूह (जीओएम) 6 दिसंबर को दूसरे दौर की बैठक करेगा जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे चीनी उद्योग को राहत पैकेज देने और गन्ना उत्पादकों को समय पर भुगतान करना सुनिश्चित किया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, महाराष्टू, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि पैकेज के बारे में विचार विमर्श किया जा सके।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्याज मुक्त रिण उपलब्ध कराने सहित चीनी उद्योग से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिये मंत्रियों के अनौपचारिक समूह का गठन किया। मंत्री समूह में पवार के अलावा वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, खाद्य मंत्री के वी थॉमस और नागर विमानन मंत्री अजित सिंह सदस्य हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जीओएम को निर्देश दिया है कि चीनी उद्योग को समर्थन प्रदान करने के लिए किसी समाधान के साथ सामने आयें ताकि चीनी मिलें गन्ना किसानों को समय पर उनका भुगतान कर सकें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 14:41

comments powered by Disqus