Good News: पश्चिम रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती

Good News: पश्चिम रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती

मुंबई: पश्चिम रेलवे में विभिन्न रिक्त पदों काफी पद निकले हैं। पश्चिम रेलवे में विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । इस वैकेंसी मे पदों की कुल संख्या 5775 है।

प्रस्तुत है पूरा विवरण:
वेतनमान - पीबी. रू. 5200-20200/- +ग्रेड पे. रू. 1800/- सहित।
आवेदन की तारीख खुलने - 11 दिसम्बर 2013। आवेदन की अंतिम तिथि - 14 दिसम्बर 2013।

आयु सीमा - अनारक्षित (18-33 वर्ष) , अन्य पिछड़ी जातियां - (18-36 वर्षः , अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति - (18-38) वर्ष ।

शैक्षिक योग्यता - न्यूनतम 10 वीं पास / आईटीआई पास या आवेदन के समय पर बराबर शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संगठन से होना चाहिए उम्मीदवारों को उच्च योग्यता भी आवेदन कर सकते हैं ।

चयन क प्रक्रिया - उम्मीदवारों के चयन रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता टेस्ट , और मेडिकल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा ।

पश्चिम रेलवे की वेबसाइट - http://rrc-wr.com पर उपलब्ध है | यहां आप अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इस पद के लिए पात्र 14 जनवरी 2014 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।


First Published: Friday, December 6, 2013, 12:35

comments powered by Disqus