Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 09:17
नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच इकाई ने गूगल को सात नोटिस भेजे जिसमें कंपनी पूरी जानकारी देने में विफल रही और आयोग ने उस पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया।
आयोग ने इस इंटरनेट कंपनी पर जुर्माना लगाते हुए कहा कि गूगल इंक तथा गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड महानिदेशक (डीजी) द्वारा समय समय पर जारी विभिन्न नोटिसों का पूरी तरह से पालन करने में विफल रही।
आयोग की जांच इकाई डीजी गूगल पर भारतीय बाजार में गैर प्रतिस्पर्धी व्यवहार के आरोप की जांच कर रही है। आयोग ने अपने आदेश में कहा कि डीजी द्वारा भेजे गए स्मरणों व अवसरों के बावजूद प्रतिवादी पक्ष अनुपालन नहीं कर पाए। डीजी ने पिछले साल सात बार नोटिस जारी किए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 09:17