Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 00:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने बहुप्रचारित स्मार्टफोन नेक्सस-5 को आज भारतीय बाजार के लिए पेश किया। कंपनी के अनुसार पेशकश के कुछ ही घंटे में उसके सारे फोन बिक गए। गूगल प्लेस्टोर पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध होने के कुछ ही देर बाद वेबसाइट पर स्टॉक समाप्त का संदेश आने लगा। हालांकि बिकने वाले फोन की संख्या अभी पता नहीं चल सकी है।
नेक्सस5 एंड्रायड 4.4 किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आने वाला पहला स्मार्टफोन है। एलजी के साथ मिल कर पेश किया गया है। गूगल प्लेस्टोर की सूचना के अनुसार भारत में 16जीबी क्षमता के नेक्सस5 की कमत 28,999 र तथा 32 जीबी मॉडल की कीमत 32999 रुपए होगी। यह 4जी:एलटीई प्रौद्योगिकी पर भी चलता है। कंपनी का टेबलट नेक्सस 7 भारत में 26 नवंबर 2013 से बिकेगा। इसकी कीमत 20999 रुपये (16जीबी) तथा 23999 रुपये (32जीबी) होगी।
First Published: Thursday, November 21, 2013, 00:15