Last Updated: Friday, October 18, 2013, 21:20
न्यूयार्क : इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल का शेयर आज नास्डैक में सुबह के कारोबार में 1,000 डालर प्रति शेयर के पार चला गया। कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों से उसके शेयरों में तेजी आई।
नास्डैक में कंपनी का शेयर लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर 1,007.40 डॉलर पर पहुंच गया। इससे गूगल का बाजार पूंजीकरण 334 अरब डालर से अधिक हो गया। मीडिया की खबरों के अनुसार गूगल दूसरी अमेरिकी कंपनी है जिसका शेयर भाव 1,000 डॉलर के पार गया है। इससे पहले ऑनलाइन ट्रैवल साइट प्राइसलाइन का शेयर 1,000 डालर के पार गया था।
गूगल ने गुरुवार को जारी तिमाही परिणामों में सितंबर में समाप्त तीन महीनों के दौरान 2.97 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया है। एक साल पहले इसी अवधि में उसका मुनाफा 2.18 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 21:20