गूगल ने नए स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 5 को किया लॉन्‍च । Google unveils Nexus 5 Smartphone, runs on ‘KitKat’

गूगल ने नए स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 5 को किया लॉन्‍च

गूगल ने नए स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 5 को किया लॉन्‍चज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : गूगल ने नेक्सस सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफोन गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है।

जानकारी के अनुसार, कई देशों में इस स्‍मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। भारत में भी इस स्‍मार्टफोन के जल्‍छ लांच होने की उम्‍मीद है। बता दें कि स्‍मार्टफोन नेक्सस 4 की सफलता के मद्देनजर गूगल ने इस फोन का निर्माण भी एलजी से करवाया है।

गूगल अपने लेटेस्‍ट फोन `नेक्‍सस 5` को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी में थी। अन्‍य सभी नेक्‍सस फोन की तरह `नेक्‍सस 5` के लिए भी गूगल प्‍ले पर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा। `नेक्‍सस 5` को एलजी ने तैयार किया है। एलजी इससे पहले `नेक्‍सस 4` भी बना चुकी है। हालांकि `नेक्‍सस 5` अपने पहले के वर्जन `नेक्‍सस 4` की तुलना में थोड़ा महंगा है। इसके हार्डवेयर को काफी बेहतर बताया जा रहा है।

भारत में 16 जीबी वाले गूगल नेक्सस 5 की कीमत 28,999 रुपये और 32 जीबी वाले गूगल नेक्सस 5 की कीमत 32999 रुपये है। यह काले और सफेद रंग में है। सफेद रंग वाले मॉडल का आगे का हिस्सा काला है और पीछे का हिस्सा सफेद है। गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफोन में फुल एचडी रेजॉलूशन (1920x1080 पिक्सल्स) वाली 4.95 इंच की एलसीडी स्क्रीन है। इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज का ऑप्शन है, हालांकि पिछले गूगल नेक्सस 4 की ही तरह इसमें मेमरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं है।

First Published: Friday, November 1, 2013, 11:07

comments powered by Disqus