Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 12:47
नई दिल्ली : सरकार भारतीय कंपनियों को विदेशी उड़ानों की अनुमति देने के लिए पांच साल की घरेलू उड़ान तथा 20 विमानों के बेड़े जैसे नियमों में ढील देने के बारे में जल्द फैसला कर सकती है। गोएयर के अलावा सभी भारतीय विमानन कंपनियां इन नियमों का पालन करते हुए विदेशों में उड़ानों का परिचालन करती हैं। लेकिन इन बदलावों का दो भावी कंपनियों एयरएशिया इंडिया तथा टाटा सिंगापुर एयरलाइंस को इंतजार है।
गोएयर ने नागर विमानन मंत्रालय से इस नियम में ढील पर विचार करने का आग्रह किया था। इस नियम के अनुसार केवल उन्हीं विमानन कंपनियों को विदेश में उड़ान भरने की अनुमति है जिन्हें घरेलू क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो तथा जिनके बेड़े में 20 विमान हों। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे इस नियम में कोई तर्क नहीं लगता। मेरी राय में कोई सीमा नहीं होनी चाहिए, लेकिन मैंने नागर विमानन महानिदेशालय से मुद्दे पर विचार करने तथा सलाह देने को कहा है। इसी के हिसाब से हम कैबिनेट में जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 12:47