एतिहाद को बोइंग 777 विमानों की बिक्री पर फैसला जल्द

एतिहाद को बोइंग 777 विमानों की बिक्री पर फैसला जल्द

नई दिल्ली : एयर इंडिया के पांच बड़े आकार के बोइंग 777 विमानों की एतिहाद को बिक्री का मसला जल्द केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए आ सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने इससे पहले इसी महीने अबू धाबी की विमानन कंपनी के साथ सौदे को अंतिम रूप दिया है। एतिहाद ने जेट एयरवेज की करीब 24 फीसदी हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपए से अधिक में खरीदी है। हालांकि, एयर इंडिया व एतिहाद दोनों ने सौदे के आकार पर कुछ नहीं कहा है। अनुमान है कि एयर इंडिया को इन पांच बड़े आकार के बोइंग 777-200 विमानों की बिक्री से 30 से 35 करोड़ डॉलर की राशि मिल सकती है। इन विमानों की औसत आयु 6 साल है।

सूत्रों ने कहा कि सौदे को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल एयर इंडिया आंशिक रूप से अपने रिण को चुकाने के लिए करेगी। दोनों एयरलाइंस ने अक्तूबर में आशय पत्र पर दस्तखत किए थे। बाद में राष्ट्रीय विमानन कंपनी के बोर्ड ने इसे मंजूरी दी थी। एतिहाद को इन विमानों की आपूर्ति अगले साल मार्च अप्रैल से शुरू होगी। एतिहाद ने पहले ही इन विमानों को अगले साल जून से लंबे मार्ग मसलन अबू धाबी-लॉस एंजिल्स पर लगाने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 20:26

comments powered by Disqus