Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 12:47
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल इस सप्ताह सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। इससे 50 लाख कर्मचारियों तथा 30 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
एक सूत्र ने कहा, मंत्रिमंडल केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा पेंशनभोगियों को महंगाई राहत बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी। मंत्रिमंडल की इस सप्ताह होने वाली बैठक के एजेंडे में यह शामिल है। महंगाई भत्ते में वृद्धि चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लागू होने से पहले की जा रही है। महंगाई भत्ते में दहाई में अंक में यह लगातार दूसरी वृद्धि होगी। इससे पहले सरकार ने पिछले साल सितंबर में महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी जो कि एक जुलाई 2013 से प्रभावी हो गया।
आगामी आम चुनावों के मद्देनजर आचार सहिंता एक-दो सप्ताह में लागू होने की संभावना है। सरकार महंगाई भत्ते में अब जो वृद्धि की घोषणा करेगी वह एक जनवरी 2014 से लागू होगा। सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिये उपभोक्ता मूलय सूचकांक पर आधारित पिछले 12 महीने के आंकड़ों की गणना करती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 22:33