सेवा क्षेत्र के सालाना सर्वेक्षण पर विचार कर रही है सरकार

सेवा क्षेत्र के सालाना सर्वेक्षण पर विचार कर रही है सरकार

नई दिल्ली : सरकार सेवा क्षेत्र के लिए सालाना सर्वेक्षण पर विचार कर रही है। यह कुछ उसी तर्ज पर होगा जैसा उद्योगों के प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है।

मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत ने यहां सीआईआई के सेवा सम्मेलन-2013 को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सेवाओं के सालाना सर्वेक्षण पर विचार कर रहे हैं जो क्षेत्र के विस्तृत प्रदर्शन का नियमित आंकड़ा उपलब्ध कराएगा।’

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय अभी हर साल उद्योगों का सर्वेक्षण करता है, जो क्षेत्र के प्रदर्शन के आंकड़े उपलब्ध कराता है। विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ उसी तरह सेवाओं के सर्वेक्षण की भी जरूरत है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान 60 फीसदी का है। अनंत ने कहा कि सेवाओं के सालाना सर्वेक्षण के लिए आंकड़े जुटाने को नोडल एजेंसी की नियुक्ति करने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 15:25

comments powered by Disqus