SFIO में करीब 70 पदों को भरना चाहती है सरकार

SFIO में करीब 70 पदों को भरना चाहती है सरकार

नई दिल्ली : सरकार की गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) में लगभग 70 पदों को भरने की योजना है जिनमें अतिरिक्त एवं उपनिदेशकों के पद भी शामिल हैं। एसएफआईओ सारदा चिटफंड घोटाले सहित कई चर्चित मामलों की जांच कर रहा है और उसके यहां कर्मचारियों की कमी है। यह कार्यालय कारपोरेट कार्यमंत्रालय के अधीन आता है।

सरकार ने एसएफआईओ में कम से कम 69 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं जिनमें फोरेंसिक आडिट, पूंजी बाजार, जांच व वित्तीय लेन देन जैसे क्षेत्रों में अतिरिक्त संयुक्त निदेशकों के पद भी शामिल हैं।

सरकारी सूचना के अनुसार उपनिदेशक (जांच) का एक पद भी खाली है। इसके अलावा एसएफआईओ में बैंकिंग, पूंजी बाजार, कारपोरेट कानून, फोरेंसिक आडिट, कराधान, सीमा व केंद्रीय उत्पाद शुल्क जैसे क्षेत्रों में 16 वरिष्ठ सहायक निदेशकों के पद खाली हैं। एसएफआईओ के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद व कोलकाता स्थित कार्यालयों में इन पदों को प्रतिनियुक्ति आधार पर भरा जाना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 9, 2014, 18:38

comments powered by Disqus