140 करोड़ रुपए के 10 FDI प्रस्तावों को मंजूरी

140 करोड़ रुपए के 10 FDI प्रस्तावों को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने 139.95 करोड़ रुपये के 10 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी हैं इनमें इक्विटास होल्डिंग और एंबिट प्रागमा फंड दो के प्रस्ताव भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा गया है कि कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मार्च में हुई बैठक की सिफारिशों के अनुरूप इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बयान में कहा गया है कि सात प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया गया, जबकि पांच अन्य पर फैसला फिलहाल रोक लिया गया है।

सूक्ष्म वित्त क्षेत्र की होल्डिंग व निवेश कंपनी इक्विटास होल्डिंग के एफडीआई को 89.64 से बढ़ाकर 95.64 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। यह प्रस्ताव 79.93 करोड़ रुपये का है। इसी तरह एंबिट प्रागमा फंड दो को विदेशी हिस्सेदारी 93.04 से बढ़ाकर 94.88 प्रतिशत करने की अनुमति मिली है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 19:27

comments powered by Disqus