रूंगटा माइन्स, कोहिनूर स्टील को कारण बताओ नोटिस

रूंगटा माइन्स, कोहिनूर स्टील को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने झारखंड में मेदनीराय कोयला खदान के विकास में देरी को लेकर रूंगटा माइन्स तथा कोहिनूर स्टील को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कोयला मंत्रालय ने दोनों कंपनियों को अलग-अलग भेजे गये कारण बताओ नोटिस में कहा है, ‘कोयला खदान के विकास में देरी को मेदनीराय कोयला खदान के आवंटन के नियम एवं शर्तों का उल्लंघन क्यों नहीं माना जाए और कोयला खदान का आवंटन क्यों नहीं रद्द कर दिया जाना चाहिए।’ नोटिस का जवाब 20 दिन के भीतर देने को कहा गया है।

मंत्रालय ने कंपनियों से उस परियोजना की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिये भी कहा है जिसके लिये कोयला खदान का आवंटन किया गया था। कोयला खदान में 8.08 करोड़ टन कोयला भंडार अनुमानित है। इसे दोनों कंपनियों को संयुक्त रूप से मई 2009 में आवंटित किया गया था। जहां रूंगटा माइन्स को खदान बिजली संयंत्र के लिये दिया गया वहीं कोहिनूर स्टील को स्पांज आयरन संयंत्र के लिये खदान दी गई थी।

अंतर-मंत्रालयी समिति की सिफारिश के बाद कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय किया गया है। मंत्रालय ने कहा, ‘असंतोषजनक प्रगति को ध्यान में रखकर आईएमजी ने कोयला खदान के विकास में देरी के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करने का सिफारिश की थी जिसे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 29, 2013, 19:50

comments powered by Disqus