बिहार में 4,000 मेगावाट की परियोजना के लिए जगह की तलाश

बिहार में 4,000 मेगावाट की परियोजना के लिए जगह की तलाश

नई दिल्ली : बिजली मंत्रालय 4,000 मेगावाट की अति वृहद बिजली परियोजना (यूएमपीपी) लगाने के लिए स्थान की तलाश कर रहा है और इस ताप बिजली संयंत्र के लिए निकट स्थान पर कोयला ब्लाक आवंटन को उसने कोयला मंत्रालय से संपर्क किया है।

बिजली मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम 4,000 मेगावाट का यूएमपीपी लगाने के लिए बिहार में स्थान तलाश रहे हैं। जमीन की पहचान कर ली गई है, जल उपलब्ध है और हमने उसके पास एक कोयला ब्लाक आवंटित करने के लिए कोयला मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।’’ सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित संयंत्र को या तो झारखंड या ओड़िशा स्थित एक खान से कोयला उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।

एक बार संयंत्र के लिए जमीन को अंतिम रूप दिए जाने पर यह ऐसी पहली परियोजना होगी जिसे पास के कोयला ब्लाक से सड़क या रेलवे के जरिये कोयला उपलब्ध कराया जाएगा। पावर फाइनेंस कारपोरेशन देश में यूएमपीपी के लिए नोडल एजेंसी है। यूएमपीपी एक कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना है जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 4,000 मेगावाट होती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 16:54

comments powered by Disqus